रेवाड़ी जिले में वाहन चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना बावल थाना क्षेत्र में हुई, जहां साबन रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर से ट्रक चोरी हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ट्रक मालिक को सुबह मिली सूचना जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुंडावर के हाड़ाहेडी के नरेंद्र ने बताया कि 22 मई को शाम 5 बजे उन्होंने ट्रक को यादव ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर खड़ा किया था। 24 मई की सुबह 9 बजे जब वे वापस आए तो ट्रक गायब था। बावल थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस वहीं दूसरी घटना मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की है। शहबाजपुर खालसा के रहने वाले विशाल कुमार रात 9 बजे अपने ताऊ से मिलने रेवाड़ी अस्पताल गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। अगली सुबह लौटने पर मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध वाहन दिखे तो तुरंत सूचना दें।
रेवाड़ी में ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर से ट्रक चोरी:अस्पताल से चुराई बाइक, ताऊ से मिलने गया था, तलाश जारी
6