हरियाणा के रेवाड़ी में कार सवार युवक ने महिला अकाउंटेंट का पीछा करना शुरू कर दिया। 29 मई देर शाम जब महिला का पीछा किया तो उसे बचाव के लिए अपनी फैक्ट्री के कर्मचारी को बुला लिया। बचाने आए कर्मचारी को भी कार सवार बदमाश ने पीट दिया। पीड़िता की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रेवाड़ी शहर के मॉडल टॉउन एरिया निवासी एक महिला ने बताया कि वह शहर की एक कपड़ा फैक्ट्री में अकाउंटेंट हैं। मेरे गांव का ही रविंद्र ही उसका पीछा करता है तथा छेड़छाड़ करता है। मेरे पति ने भी आरोपी को कई बार समझा दिया लेकिन आरोपी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। 29 मई देर शाम वह जब फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकली तो आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और गाड़ी उसके आगे लगा दी। उसने बचाव के लिए कंपनी से कर्मचारी किशोर को बुला लिया। किशोर ने उसे समझाने की कोशिश की तो रविंद्र गुस्से में आ गया और रविंद्र के साथ मारपीट कर दी। कुछ लोग वहां पर आ गए, जिन्होंने रविंद्र को पकड़ लिया। जिसके बाद जब मैं वहां से जाने लगी तो रविन्द्र ने कहा कि आज तो बच गई। आज के बाद तुझे मिलने पर जान से मार दूंगा। चल रही है आरोपी की तलाश : ASI पुष्पलता रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना की जांच अधिकारी ASI पुष्पलता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद ही आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लग पाएगा।
रेवाड़ी में महिला अकाउंटेंट का कार से पीछा:बचाने आए फैक्ट्री कर्मचारी को भी पीटा, बोला : आज बच गई, आगे नहीं बचेगी
5