रोहतक जिले के चिड़ी गांव की रहने वाली रवीना के साथ ऑनलाइन जॉब के नाम पर धोखाधड़ी हुई। रवीना ने एक ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद जालसाजों ने उन्हें नौकरी देने का झांसा देकर ₹28,500 अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब उनसे और अधिक पैसों मांगे तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। रवीना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रवीना के अनुसार उन्हें 14 मई को एक जॉब लेटर प्राप्त हुआ और साथ ही एक कॉल भी आई। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक आकर्षक जॉब ऑफर दी और बताया कि कंपनी की तरफ से उन्हें लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और इंटरनेट राउटर भी मिलेंगे। जालसाजों ने ₹28,500 रुपए ट्रांसफर करवाए इन सभी सुविधाओं के लिए जालसाजों ने रवीना से ₹28,500 रुपए सरिता नाम के एक खाते में भेजने को कहा। रवीना ने बिना किसी संदेह के इंडियन ओवरसीज बैंक में यह रकम ट्रांसफर कर दी। अगले ही दिन रवीना को फिर से फोन आया। अधिक पैसे की मांग से हुआ शक इस बार फोन करने वाले ने उनसे ₹40,000 और भेजने के लिए कहा। जब रवीना ने इतनी बड़ी रकम देने से मना किया, तो उन्हें बार-बार फोन आने लगे और दबाव बनाया जाने लगा। लगातार बढ़ती मांग और धमकियों के बाद रवीना को शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन जालसाजों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि जो करना है कर लो, पैसे वापस नहीं मिलेंगे। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत रवीना ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने थाना लाखनमाजरा में भी धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मामले में कार्रवाई कर अपने पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहतक में ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी:लैपटॉप जैसी सुविधाओं का दिया झांसा, पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
4