रोहतक के आईएमटी चौक के पास देर रात को एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल किया गया। बाइक सवार हमलावरों ने युवक पर चाकू से कई वॉर किए, जिससे युवक की आंत कट गई और लीवर में भी जख्म हो गया। आरोपियों ने युवक को घायल कर पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घायल जोगेंद्र निवासी गांव बलियाणा ने बताया कि वह शुगर मिल भाली में नौकरी करता है और देर रात को ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर जा रहा था। जब वह आईएमटी चौक के पास पहुंचा, तब रास्ते में तीन युवक बाइक पर पीछा करते हुए आए और बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए उसे नीचे गिरा दिया। चाकू मारकर किया गंभीर रूप से घायल
जोगेंद्र ने बताया कि बाइक सवार 3 हमलावरों ने चाकू निकाले और उसे ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक चाकू उसकी आंत में मारा, जिससे छोटी आंत कट गई। वहीं चाकू से उसके लीवर पर हमला किया, जिसमें गहरा जख्म हो गया। वहीं हाथ पर भी वॉर किया गया। उसे घायल अवस्था में पीजीआई में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले में कर रही जांच
थाना आईएमटी के जांच अधिकारी एसआई बुध सिंह ने बताया कि एक युवक के साथ देर रात को लूटपाट व हमला होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घायल युवक जोगेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में चाकू मारकर युवक की निकाली आंत:देर रात ड्यूटी से लौट रहा था घायल, आरोपी पर्स लूटकर मौके से हुए फरार
5