रोहतक के गांव सांगाहेडा में एक भाई ने अपनी बहन की चाकू गोदकर हत्या कर दी। साथ ही खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान गांव सांगाहेडा निवासी करीब 23 वर्षीय सुरक्षा के रूप में हुई। सुरक्षा व उसका भाई अनिल दोनों घर पर थे। अनिल कुछ दिनों से परेशान था, जिसके कारण वह जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। उसकी बहन ने जब देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान अनिल ने चाकू लेकर अपनी ही बहन सुरक्षा को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, खुद भी जहर खा लिया। परिजनों को जब घटना का पता चला तो वह अनिल को लेकर पीजीआई के ट्रोमा सेंटर पहुंचे, जहां अनिल का इलाज चल रहा है। उधर, सूचना पाकर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रोहतक में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट:चाकू गोदकर किया छलनी, खुद जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास
6