रोहतक में महिला से कनाडा भेजने के नाम पर 7.44 लाख रुपए ठग लिए। घटना लाखन माजरा थाना क्षेत्र में स्थित गिरावड़ गांव की है। पीड़िता मुकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मुकेश ने बताया कि वह अपने बेटे सागर को विदेश भेजना चाहती थी। उसके भाई रोहित ने जींद जिले के मेरढ़ा गांव निवासी अमित से मिलवाया। अमित ने दावा किया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। 15 मार्च 2024 को रोहित और अमित मुकेश के घर आए। अमित ने कहा कि वह 22 लाख रुपए में सागर को कनाडा भेज देगा। उसने 45 दिनों में स्टडी वीजा दिलाने का वादा किया। इस पर मुकेश ने अमित को 7 लाख 44 हजार रुपए दे दिए। जब वीजा नहीं मिला तो मुकेश ने पैसे वापस मांगे। इस पर अमित ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। मुकेश का आरोप है कि अमित और उसके साथियों से उनकी जान को खतरा है। पुलिस ने अमित और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक में महिला से 7.44 लाख रुपए ठगे:बेटे को कनाडा जाना चाहती थी, एजेंट ने वीजा दिलवाने के नाम पर कैश मांगा
8
previous post