भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट फॉर्मेट में अभी अलग-अलग कप्तान हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया, जो अभी इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं, हालांकि अभी वनडे में रोहित ही कप्तान हैं. लेकिन एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बोर्ड को लगा था कि रोहित खुद को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वनडे फॉर्मेट में बीसीसीआई की प्लानिंग 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर होगी. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, हालांकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया. लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट से अलविदा कह दिया है.
रोहित शर्मा 2027 में 40 साल के होंगे, ऐसे में सवाल ये हैं कि क्या उनकी फिटनेस और फॉर्म उस समय ऐसी होगी कि वह स्क्वॉड में जगह बना पाए. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बीसीसीआई नए वनडे कप्तान पर विचार कर रही है.
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा वनडे का कप्तान?
रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी देने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो गिल दो फॉर्मेट (वनडे और टेस्ट) में टीम के कप्तान बन जाएंगे. अभी ये तय नहीं हुआ है कि कब गिल को वनडे का कप्तान बनाया जाए. इससे पहले देखा जाएगा कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीनों फॉर्मेट खेल रहे खिलाड़ियों के वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर पूर्व क्रिकेटर्स श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बनाने के पक्ष में हैं.
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की उम्मीद लगाए बैठा था बीसीसीआई?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 38 वर्षीय रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. लेकिन उनके साथ बीसीसीआई की इस पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया गया कि, “रोहित और सिलेक्टर्स के बीच उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन हममे से अधिकतर को ऐसा लगा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इस फॉर्मेट से दूर होना चाहते हैं.”
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के हीरो थे रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था. इस खिताबी मुकाबले में रोहित ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था.
रोहित के वनडे करियर कि बात करें तो उन्होंने 273 मैचों में खेली 265 पारियों में 11168 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे, जो दुनिया में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है.
रोहित शर्मा का वनडे करियर भी खत्म? इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं अजीत अगरकर
8