Tej Pratap Yadav controversy: लालू यादव और उनका परिवार एक बार फिर चर्चा में है. यह परिवार अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने भूचाल जैसा ला दिया. तेज प्रताप ने निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ प्रेम को लेकर सोशल पोस्ट शेयर की थी. लालू यादव के परिवार के साथ पांच ऐसे विवाद जुड़े हैं, जिन्हें अभी तक नहीं भुलाया जा सकता है.
दरअसल तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई. इसमें दावा किया गया कि तेज प्रताप 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और खबर वायरल हो गई. तेज प्रताप ने सफाई में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. खबर वायरल होने के बाद तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया.