लुधियाना पश्चिम उप-चुनाव: AAP उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन, सीएम बोले- ‘झाड़ू का बटन कितने भी नंबर पर हो, हम…’

by Carbonmedia
()

Ludhiana West Assembly Bypoll: पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उप-चुनाव के लिए सियासी गहमागहमी जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शुक्रवार (30 मई) को नामांकन दाखिल किया. 


नामांकन से पहले आप ने बड़ा रोड शो किया. इसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी, पंजाब में आप के प्रमुख अमन अरोड़ा और संजीव अरोड़ा मौजूद थे. 


इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने 2022 में हमें अपना जबरदस्त प्यार दिया था और आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई थी. यहां से हमारे MLA गोगी जी थे लेकिन एक हादसे की वजह से आज हमारे बीच नहीं हैं. अब संजीव अरोड़ा जी हमारे उम्मीदवार हैं और इनकी रगों में लुधियाना दौड़ता है. यह आपके काम करवाते हैं और आगे भी करवायेंगे.


भगवंत मान ने क्या कहा?


वहीं भगवंत मान ने कहा कि पिछली बार भी आपने आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया था, उम्मीद है इस बार भी झाड़ू का बटन दबाओगे. आपका जुनून देखकर लग रहा है कि झाड़ू का बटन चाहे कितने भी नंबर पर हो, हमने आना पहले नंबर पर ही है. 


संजीव अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी वो पार्टी है जिसने 50 साल में जो काम नहीं हुए वो 3 साल में कर दिए, कुछ काम तो ढाई महीने में ही कर दिए थे. लुधियाना को हम एक शानदार शहर बनायेंगे.


पंजाब के मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने भी कहा, ”आम आदमी पार्टी लुधियाना उप-चुनाव में बड़े अंतर से जीतेगी. यहां लोगों की भारी भीड़ आ रही है. आज संजीव अरोड़ा नामांकन दाखिल करेंगे. उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.” 


कांग्रेस ने दिखाया दम
इससे पहले गुरुवार (29 मई) को कांग्रेस ने एकजुटता दिखाते हुए अपना दम दिखाया. पार्टी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वरिंग, अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और विधायक राणा गुरजीत सिंह, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, परगट सिंह और अरुणा चौधरी मौजूद थे.


इस मौके पर बघेल ने कहा कि हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि कांग्रेस इस सीट पर रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेगी. वहीं वरिंग ने आशु को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह सीट जीतेंगे और राज्य में पार्टी के लिए एक नई शुरुआत करेंगे. 


उन्होंने कहा कि आप में से हर कोई विधायक बनने जा रहा है. यह हर पार्टी कार्यकर्ता की जीत होगी. आशु ने उन पर भरोसा जताने और उनका समर्थन करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.


क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार?


आप और बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”हमारा अध्यक्ष हमारे साथ खड़ा है, अब AAP और बीजेपी हमें बताए कि उनके प्रदेश अध्यक्ष कहां हैं?” आशु की पत्नी ममता आशु ने उनके लिए कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया. 


बता दें कि लुधियाना पश्चिम सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई थी. लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment