लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्रेटर लुधियाना क्षेत्र विकास प्राधिकरण (ग्लाडा) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरना दिया। प्रदर्शन में प्रभावित गांवों के किसान और स्थानीय लोग शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन एकता के चरण सिंह नूरपुरा ने सरकार पर किसानों को खेती से दूर करने का आरोप लगाया। विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि कॉर्पोरेट कंपनियों के दबाव में सरकार हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण कर रही है। उन्होंने इस योजना को किसानों और कृषि व्यवसाय के लिए हानिकारक बताया। प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन डकोदा के जगरूप सिंह हसनपुर, जम्हूरी किसान सभा के रघवीर सिंह बेनीपाल और अन्य किसान नेता मौजूद रहे। नेताओं ने सरकार से योजना रद्द करने की मांग की। उन्होंने इसे तीन कृषि कानूनों जैसा बताया। कार्यक्रम का संचालन हरनेक सिंह गुज्जरवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चमकौर सिंह बर्मी ने दिया। रैली के बाद किसानों ने ग्लाडा अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
लुधियाना में किसानों का प्रदर्शन:बोले- सरकार उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण कर रही, कॉर्पोरेट कंपनियों का दबाव
7