Akshay Kumar Film Housefull 5 Tralier: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस दौरान उनके साथ पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर ने कई मुद्दों पर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो अपने पर्स में किस शख्स की फोटो रखते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फोटो उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना की तो बिल्कुल नहीं है.
पर्स में किसकी फोटो रखते हैं अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं. जो सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि कॉमिक टाइमिंग को लेकर भी जाने जाते हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि अक्षय एक्टिंग में अपना गुरु किसे मानते हैं. इसका खुलासा अब खुद एक्टर ने ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया है.
इस एक्टर की अदाकारी के कायल हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं चार्ली चैप्लिन का बहुत बड़ा फैन हूं. बिना बोले वो जो कॉमेडी करते थे, वो बिल्कुल आसान नहीं था. किसी को भी एक्सप्रेशन से हंसाना बहुत बड़ी बात होती है. ये वजह है कि मैं उनको पसंद करता हूं और आप लोग यकीन नहीं करेंगे. मेरे पर्स में हर वक्त उनकी फोटो भी रहती है.’
कब रिलीज होगी ‘हाउसफुल 5’?
बात करें हाउसफुल 5 की तो ये फिल्म अगले महीने यानि 6 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 27 मई को लॉन्च किया गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. ट्रेलर देखकर फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए? तो एक्ट्रेस की तरह अपनाएं ये टिप्स, खिल उठेगी त्वचा