वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को DLS से 197 रनों से हाराया:कार्टी का लगातार दूसरा शतक, वेस्टइंडीज ने बनाए 385 रन; वनडे सीरीज 1-1 से बराबर

by Carbonmedia
()

केसी कार्टी के करियर के सर्वश्रेष्ठ 170 रनों और शाई होप तथा जस्टिन ग्रीव्स के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को DLS पद्धति से 197 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
बारिश की वजह से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 385 रन बनाए और 386 रन का टारगेट आयरलैंड को दिया। बारिश के कारण आयरलैंड का लक्ष्य 46 ओवरों में 363 रन कर दिया गया था। आयरलैंड की पूरी टीम 29.5 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे, चौथे और पांचवे विकेट के लिए वेस्टइंडीज ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी आयरलैंड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के केसी कार्टी ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा, जबकि होप और ग्रीव्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज का पहला विकेट सिर्फ 4 रन के ही स्कोर पर गिर गया। ओपनर ब्रैंडन किंग बना कर आउट हो गए। वेस्टइंडीज को दूसरा 31 रन के स्कोर पर गिरा। इवन लेविस भी पवेलियन लौट गए। उसके बाद केसी कार्टी और साई होप ने तीसरे विकेट के लिए 147 गेंदों पर 137 रन की पार्टनरशिप कर टीम की पारी को संभाला। साई होप 75 गेंद का सामना कर 75 रन बना कर आउट हो गए। फिर कार्टी ने अमीर जांगो के साथ चौथे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 78 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाया। जांगो ने 36 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए। उसके बाद कार्टी ने पांचवें विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स के साथ 40 गेंदों पर 97 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 385 रन तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। वेस्टइंडीज ने अंतिम आठ ओवरों में 132 रन जोड़े, जो पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट में बॉल-बाय-बॉल डेटा उपलब्ध होने के बाद से किसी भी टीम की ओर से बनाए गए तीसरे सर्वाधिक रन हैं। बैरी मैकाथी ने लिए आयरलैंड के लिए 3 विकेट
आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 10 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं लियाम मैकार्थी ने 10 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट लिए। आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं
385 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर गिरा, वहीं 40 के स्कोर पर आयरलैंड के दो विकेट गिर गए। उसके बाद लोर्कन टकर और कैड कारमाइकल ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 73 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी की। उसके बाद छठे विकेट के लिए जॉर्ज डॉकरेल और एंडी मैकब्राइन के बीच 39 गेंदों पर 47 की पार्टनरशिप हुई। ________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच प्री-व्यू मुंबई vs पंजाब:आज का मैच जीतकर टॉप-2 में फिनिश करना चाहेंगी दोनों टीमें, जयपुर में पहली बार होगा सामना IPL 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment