शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’, सुनाया ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के हंगामा मचाने वाले सीन का किस्सा

by Carbonmedia
()

 बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने ‘क्रश’ और दिवंगत एक्टर शशि कपूर को याद किया. उन्होंने बताया कि वह स्कूली दिनों से ही शशि की चमकती आंखों और आकर्षक व्यक्तित्व की दीवानी थीं. जीनत ने इंस्टाग्राम पर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के एक क्लिप को शेयर करते हुए एक्टर संग अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया.
उन्होंने बताया, “शशि कपूर से मेरी पहली मुलाकात तब हुई जब मैं पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में थीं. शशि अपनी भावी पत्नी जेनिफर के साथ ‘शेक्सपियरना थिएटर कंपनी’ के काम से आए थे. शशि कपूर की मंच पर प्रस्तुति देखकर वहां उपस्थित छात्राएं इंप्रेस हो गई थीं. वो एक ऐसे एक्टर थे जो हर लड़की के चहेते थे.”
पडोसी करते थे बातें
जीनत ने बताया कि शशि कपूर की एक झलक पाने की वह काफी कोशिश करती थीं. उन्होंने बताया, ‘मेरी किस्मत अच्छी थी कि शशि साउथ बॉम्बे में रहते थे, जो मेरे घर से ज्यादा दूर नहीं था. अब पड़ोसी तो बातें करते ही हैं, और जल्दी ही यह खबर फैल गई कि शशि कपूर हर शाम ठीक 6 बजे सैर करने को निकलते हैं’.
शशि कपूर थे बुद्धिमान इंसान
फिर क्या था मैं और मेरी सहेलियां सर्दियों की छुट्टी में ‘ताजी हवा’ के बहाने उनकी एक झलक पाने की कोशिश में लग जाते थे. बेशक, हम बस यही चाहती थीं कि उस फिल्म स्टार की एक झलक मिल जाए. जीनत ने जब शशि के साथ फिल्मों में काम किया, तो पाया कि वह एक खुशमिजाज और बुद्धिमान इंसान हैं.
कई फिल्मों में साथ किया काम
जीनत ने बताया, “जब मैंने उनके साथ काम किया तो समझा कि वह मजाकिया, बुद्धिमान और आकर्षक इंसान हैं. वह हंसाते और खूब बातें भी करते थे. हमने साथ में ‘रोटी, कपड़ा और मकान’, ‘चोरी मेरा काम’ और ‘वकील बाबू’ जैसी कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया.”

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)
 

जीनत ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के एक सीन का जिक्र करते हुए बताया कि उनका पहला ऑन-स्क्रीन ‘किस सीन’ काफी चर्चा में रहा, इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन इसे शूट करते वक्त वह पूरी तरह सहज थीं. उन्होंने कहा, “यह सीन मेरे करियर का बड़ा पल था’.
मुझे पता है कि सत्यम शिवम सुंदरम के बारे में मैं पहले ही काफी कुछ कह चुकी हूं, लेकिन मैंने दो कारणों से इस क्लिप को आपके साथ शेयर करने का फैसला लिया. उस समय इस सीन को लेकर काफी हंगामा मचा था, लेकिन यह वास्तव में काफी पवित्र है. इसे शूट करते समय मुझे वाकई एक पल भी असहजता महसूस नहीं हुई.
दूसरा, स्कूली छात्रा (जीनत) उस दीवानगी को आज भी उसी रोमांच के साथ याद करती है, क्योंकि अपने ‘क्रश’ के साथ उसने सिल्वर स्क्रीन पर काम किया और उसका सपना साकार हुआ.”उन्होंने शशि की तारीफ करते हुए कहा, “वह शानदार इंसान थे. पृथ्वी थिएटर के रूप में उनकी विरासत को फलते-फूलते देखना वाकई बेहद खास है.”
ये भी पढ़ें:- इस हसीना को घूरा करते थे क्रिकेटर, बिम्बो और डमी कहकर उड़ाया जाता था मजाक
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment