8
जालंधर| सतगुरु कबीर महाराज जी के 627वें प्रकाश पर्व 11 जून को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। इसकी अगुवाई आचार्य महंत जगदीश दास जी ने की। प्रभातफेरी में संगत ने गुरु के भजनों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया। यहां सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर के प्रधान राकेश कुमार, चेयरमैन सतीश कुमार, बलविंदर कुमार, पाठी सतपाल, रवि पाल, बलदेव राज, अश्वनी कुमार, विक्की, दीपू भगत, सोम नाथ, टिंकू भगत समेत अन्य मौजूद रहे।