‘सासाराम के नाम में ही राम’, बिक्रमगंज में बोले PM मोदी, ‘वादा किया था… पूरा करके बिहार आया’

by Carbonmedia
()

PM Modi Bikramganj: रोहतास के बिक्रमगंज में शुक्रवार (30 मई, 2025) को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में आए लोगों से कहा कि आप सब बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं आपका ये श्रेय बिहार का ये प्यार मैं इसे हमेशा सिर-आंखों पर रखता हूं. उन्होंने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सासाराम के नाम में ही राम है. 


पीएम मोदी ने कहा, “सासाराम के लोग जानते हैं कि भगवान राम के कुल की क्या रीत थी. ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई’, एक बार वचन दे दिया तो उसको पूरा करना है.” पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था. वचन दिया था. बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कह दिया था कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती से मैंने कहा था उन्हें (आतंकी) कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी. आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपने वचन को पूरा करने के बाद आया हूं.”


बिहार वीर कुंवर सिंह की धरती: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये हमारा बिहार वीर कुंवर सिंह की धरती है. यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सेना में, बीएसएफ में अपनी जवानी खपा देते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी बीएसएफ का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अधम साहस को देखा है. हमारी सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जांबाज सुरक्षा की अभेद्य चट्टान हैं. मां भारती की रक्षा हमारे बीएसएफ के जवानों के लिए सर्वोपरि है.”



सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं। प्राण जाए पर वचन न जाए*। पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद मैंने बिहार की धरती पर देश को वचन दिया था कि आतंकवाद के आकाओं के ठिकाने ध्वस्त कर दिए जाएंगे, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते। आज जब मैं बिहार… pic.twitter.com/TDE4WY1iKQ


— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 30, 2025


यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत, पार्टी की ओर से आया बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment