सिरमौर में दो समुदायों के बीच तनाव, 3 पुलिसकर्मी समेत कई घायल, नाबालिग लड़की को अगवा करने का आरोप

by Carbonmedia
()

Sirmaur Stone Pelting: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में माजरा थाना क्षेत्र के तहत नाबालिग लड़की के कथित अपहरण मामले को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया. देर शाम यहां दो समुदाय के लोगों के बीच टकराव हो गया जिसमें 3 पुलिसकर्मियों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं बिगड़ते हालात के बाद यहां BNSS की धारा 163 लागू कर दी गई है. इसके बाद यहां आस-पास के क्षेत्र में लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी.
पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश
आरोप एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय के नाबालिग लड़की का 5 जून अपहरण किया गया है और उसके बाद लड़की का कोई पता नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक जब शुक्रवार देश शाम तक युवती को पुलिस नहीं ढूंढ पाई तो उसके बाद प्रदर्शनकारी युवक के घर की तरफ बढ़ गए और इस दौरान यहां दोनों समुदाय के लोगों के बीच टकराव हो गया.
तीन पुलिस कर्मी समेत कई लोग घायल
पुलिस को पहले ही भीड़ जमा होने और टकराव की आशंका थी इसलिए पहले से ही पुलिस बल तैनात थी. उसके बावजूद यह दोनों समुदाय के लोग आपस में टकरा गए जिसमें एक ASI, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कांस्टेबल को भी चोटें आई है. पुलिस को इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
स्थिति को बिगड़ता देख डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर ,योगेश रोल्टा और खुद पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सीखने की मौके पर पहुंच गए और मोर्चा संभाला.

बीजेपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और पावंटा साहब के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से संयम बरतने की अपील की है..
आरोप है कि पुलिस ने बेवजह कई लोगों पर लाठी चार्ज किया है वहीं पुलिस नाबालिग लड़की को भी नहीं ढूंढ पाई है. इसी के विरोध में आज पुलिस के खिलाफ लोगों द्वारा माजरा थाने के बाहर शांतिप्रिय प्रदर्शन किया जाएगा.
सिरमौर के SP निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस मामले में गंभीरता के साथ जांच कर रही है और लोगों से मामले में सहयोग बरतने की अपील की जा रही है.
दरअसल मुस्लिम समुदाय के लड़के पर नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का आरोप है. हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते इलाके में तनाव बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें: Shimla: विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु पर बोले राजीव बिंदल- ‘छाती में एक भी बूंद पानी…’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment