यमुनानगर के आजाद नगर में शुक्रवार को आठवीं कक्षा की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड मामले में एक दो पन्नों का नोट पुलिस के हाथ लगा है। 12 वर्षीय तानिया ने इस नोट को सुसाइड से दो दिन पहले लिखा था, जिसमें छात्रा ने अपनी मां से प्यार और ध्यान की गुहार लगाई। सुसाइड से दो दिन पहले इस नोट को लिखकर उसने फ्रिज के कवर की पॉकिट में रखा था, जोकि घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच में पुलिस के हाथ लगा। तानिया ने लिखा कि- मम्मी-पापा आप लोग मुझे समझ नहीं पाए। मां प्लीज आप मुझे समझने की कोशिश करें। मुझे आपका प्यार और अटेंशन चाहिए। जहां मेरी गलती हो, वहां पर मुझे चाहे जितना मर्जी डांट लो, लेकिन जहां मैं सही हूं, प्लीज मुझे वहां कुछ ना कहा करो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आई लव यू मम्मा।” अंत में लिखा कि अभी मेरे सर में बहुत दर्द हो रहा है। बाकी बात मैं आपको बाद में बताऊंगी। बुधवार को तानिया ने यह नोट लिखकर दो दिन बाद शुक्रवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मामले में रामपुरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता करीब तीन साल से अलग-अलग रह रहे हैं। बच्ची ने सुसाइड से दो दिन पहले इस नोट को लिखा था। जिसमें किसी के ऊपर ब्लेम नहीं लगाया है। बच्ची ने उसमें खुद के बारे में ही लिखा है। उसने मुख्य बात सिर्फ यही है कि मम्मी-पापा आप लोग मुझे समझ नहीं पाए। तबीयत ठीक न होने की बात कहकर घर थी अकेली बता दें कि तानिया ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की थी। तानिया की मां हरविंद्र कौर, जो भाटिया नगर में एक बुटीक पर काम करती हैं, अपने छोटे बेटे को ट्यूशन छोड़ने गई थीं। इस दौरान तानिया ने तबीयत ठीक न होने का हवाला देकर ट्यूशन जाने से मना कर दिया और घर पर अकेली थी। जब मां अपने बेटे को लेकर घर लौटी, तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने पर कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए तानिया फंदे पर लटकी हुई थी।
सुसाइड से दो दिन पहले तानिया ने लिखा भावुक नोट:”मम्मी-पापा आप लोग मुझे समझ नहीं पाए”; यमुनानगर में 8वीं की छात्रा ने लगाया था फंदा
2