सोनीपत जिले में खरखौदा थाना क्षेत्र में एक ऑटो ड्राइवर के 33 हजार रुपए और मोबाइल फोन चोरी करने का मामला सामने आया है। वह ऑटो को रोक कर लघु शंका के लिए खेतों में गया था। इसी दौरान वारदात हो गई। खरखौदा थाने में शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजू ने बताया कि वह मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के गांव बासवानी का रहने वाला है। वर्तमान में पटेल नगर सोनीपत में रहता है। वह 27 मई को वह अपने ऑटो में पशुपति ग्लास से दरवाजों के शीशे लेकर बेरी गया था। वहां से 33 हजार रुपए का भुगतान लेकर वापस सोनीपत लौट रहा था। राजू के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे रोहणा गांव के पास लघुशंका के लिए रुका था। उसने अपना फोन व पैसे ऑटो के गल्ले में रखे और वह खेत में चला गया। वापस आने पर उसने देखा कि दो-तीन युवक मोटरसाइकिल पर उसके ऑटो के पास खड़े थे, जो उसे देखते ही भाग गए। जब उसने गल्ला चेक किया तो उसका काले रंग का पर्स, जिसमें 33 हजार रुपए और OPPO A78 मोबाइल फोन था, गायब थे। उसने बताया कि वह कुछ दिन तक खुद चोरों की तलाश करता रहा। अब उसने 29 मई को खरखौदा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 303(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत में ड्राइवर के साथ वारदात:बदमाशों ने 33 हजार और मोबाइल चुराया; ऑटो में रख लघु शंका को गया था
5