सोनीपत में क्राइम यूनिट गोहाना ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मदीना निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना बरौदा में केस दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई जारी है। गोहाना क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल विकास के अनुसार, वे ई-हेड कॉन्स्टेबल सेवा सिंह और मुख्य सिपाही नरेंद्र के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी में गोहाना से महम रोड पर आहुलाना ड्रेन पुल के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लाल टी-शर्ट और सफेद ट्रैक पैंट पहने एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मदीना मोड़ की तरफ से आने वाला है। सूचना पर नाकाबंदी की गई और बताए गए हुलिए के अनुसार आते व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान आरोपी की ट्रैक पैंट की दाहिनी जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी हथियार का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। बरामद पिस्तौल की बैरल की लंबाई 12.7 सेमी, बॉडी की लंबाई 11.5 सेमी और बट की लंबाई 8.5 सेमी है। पिस्तौल का हैमर टूटा हुआ है और बॉडी पर पीतल की पट्टी पर ‘315’ अंकित है। बरामद कारतूस के पेंदे पर अंग्रेजी में ‘8 MM KF’ लिखा हुआ है। थाना बरोदा में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A)-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनीपत में देसी पिस्तौल के साथ व्यक्ति अरेस्ट:मुखबिर की सूचना पर की रेड; जिंदा कारतूस भी बरामद, केस दर्ज
8