सोनीपत में क्राइम यूनिट वेस्ट की पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार, मामला 5 मई को सामने आया, जब कुंडली के पेपर मिल प्याऊ मनियारी निवासी सागर ने थाना कुंडली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 3 मई की रात 9 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। अगली सुबह 8 बजे देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने ऐसे पहुंची चोरों तक… सहायक उप-निरीक्षक राजेश के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपियों से बरामद वाहनों में चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सोनीपत में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:2 युवकों को किया गिरफ्तार; चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद
10