सोनीपत के देव नगर में देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि एक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार का आरोप है कि हादसे की वजह बिजली विभाग की लापरवाही है, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है। घटना देर रात करीब 12:30 बजे की है जब सुमित का भाई ऑनलाइन कोचिंग ले रहा था। इसी दौरान अचानक घर के एक हिस्से में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। पूरे घर में धुआं भर गया और भाई ने तुरंत परिजनों को आवाज दी। परिवार के सभी सदस्य जैसे-तैसे बाहर निकले। कमरे का सारा सामान जलकर राख, रसोई तक पहुंची लपटें आग की चपेट में आकर एक कमरे में रखा हुआ सारा सामान पूरी तरह से जल गया। रसोईघर और अन्य कमरों में भी आग का असर हुआ। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के सदस्य जाग गए और रसोई गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल पीड़ित सुमित ने बताया कि गली में बिजली के तीन तार काफी जर्जर हैं, जहां बार-बार स्पार्किंग होती है। यह स्पार्किंग उनके घर तक असर करती है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने घर के लेंटर में लगे हुक के जरिए दो केबल और एक अर्थिंग तार को गुजारा हुआ है, जो सीधे खतरा बन चुका है। शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई सुनवाई परिवार ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी गई, खासकर घर में नलों और दीवारों में करंट आने की। यहां तक कि बाथरूम के पानी के नलों में भी करंट रहता है। इसके बावजूद विभाग ने कोई उचित कदम नहीं उठाया। दिन में भी आया था करंट, रात में हुआ हादसा सुमित ने कहा कि आग लगने से कुछ घंटे पहले ही दिन में भी घर में करंट आया था। इसकी सूचना भी बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। रात को अर्थिंग के जरिए हुई स्पार्किंग ने पूरे घर को खतरे में डाल दिया। हर वक्त डर में जी रहा है परिवार परिवार का कहना है कि अब उन्हें हर वक्त डर सताता है कि कब फिर करंट आ जाए या कोई बड़ा हादसा हो जाए। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। सुमित ने कहा कि अगर उस समय घर के लोग जाग नहीं रहे होते तो आग भयानक रूप ले सकती थी। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। इस बीच मोहल्ले के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।
सोनीपत में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:बिजली विभाग पर लगाया आरोप; कमरे का सामान जलकर खाक, परिवार ने भाग कर बचाई जान
2