सोनीपत जिले में आमजन की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा मासिक ग्रीवांस मीटिंग का आयोजन होगा । इसी कड़ी में आगामी 28 मई को कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान किया जाएगा। जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 28 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे। वे बतौर समिति अध्यक्ष जनता की समस्याएं सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे कि समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। 20 परिवादों की होगी सुनवाई उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी दी कि बैठक में कुल 20 परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इन मामलों में शामिल शिकायतकर्ताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है ताकि वे स्वयं अपनी समस्या संबंधित अधिकारियों के समक्ष रख सकें।
सोनीपत में 28 मई को होगी कष्ट निवारण समिति बैठक:मंत्री गौरव गौतम करेंगे अध्यक्षता; 20 शिकायतों पर होगी सुनवाई
6