सोनीपत में बिजली की तारें और ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। ताजा वारदात में गोहाना क्षेत्र में खानपुर कलां में 11 केवी लाइन से करीब 3300 मीटर तार चोरी कर लिया गया। इससे बिजली निगम को लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस तारें चुराने वाले एक गैंग को पकड़ भी चुकी है, लेकिन वारदातें दिनों दिन बढ़ रही हैं। 15 दिन में बिजली के तार व ट्रांसफार्मर चोरी की एक दर्जन वारदातें हो चुकी हैं। बिजली निगम के एएफएम जगबीर सिंह ने एसडीओ एस/यू सब डिवीजन यूएचबीवीएन गोहाना को दी शिकायत में बताया कि 21-22 मई की रात को अज्ञात चोरों ने खानपुर से मुंडलाना रोड पर कुएं के पास और माइनर पर लगी 11 केवी लाइन से करीब 3300 मीटर तार चोरी कर लिया। इस चोरी से विभाग को करीब 1.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। निगम की शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर गोहाना में एसी एक्ट की धारा 136 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही हैं वारदातें… सोनीपत में 13 दिन पहले चोरों ने बिजली की लाइन से दो स्थानों पर 5570 मीटर की तारें उतारी थी। इससे बिजली निगम और कंपनी को करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गांव तिहाड़ कलां में करीब डेढ़ महीने पहले पोल से पोल छह तारें लगाई गई थीं, जिनमें अभी बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया था। चोरों ने इनको उतार लिया। पोल नंबर 26 से 31 के बीच लगी एक तार गायब है। चोरी की गई एल्युमिनियम तार की लंबाई 1,350 मीटर और वजन करीब 2,705 किलोग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 4.20 लाख रुपए है। इसी प्रकार राई थाना क्षेत्र के गांव भौवापुर और नसीरपुर में चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों से बिजली के तार चोरी कर लिए। 11 केवी नसीरपुर खेतों की लाइन से 630 मीटर, मोहम्मदाबाद घरेलू लाइन से 4,650 मीटर और कर्ण सिंह वाली 25 केवीए लाइन से 290 मीटर तार चोरी कर ली। इस चोरी से विभाग को 2.80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर भी निशाने पर सोनीपत में बिजली की केबल के साथ ट्रांसफार्मर भी चोरों के निशाने पर हैं। गांव सिवानका में कर्ण सिंह के 10 KVA के निजी ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल और तेल चोरी कर लिया। इससे निगम को करीब 60 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस पकड़ चुकी गैंग, फिर भी वारदात सोनीपत में क्राइम यूनिट खरखौदा के सहायक उप निरीक्षक राजीव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिजली केबल चोरी के केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। 27 अप्रैल 2025 को गांव झरोठी के खेतों में लगे तीन खंभों से करीब एक किलोमीटर लंबी एल्युमिनियम की तार चोरी हो गई थी। इसी केस मे इनकी गिरफ्तारी हई है।
सोनीपत में 3300 मीटर बिजली के तार चोरी:निगम को डेढ़ लाख का नुकसान; 15 दिन में हो चुकी 10 वारदातें, ग्रामीण भयभीत
6