जालंधर| सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल में 22 मई को वाणी सहगल ने प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया। स्कूल के चेयरमैन महिंदर सिंह ने बताया कि संस्था सदैव क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आधुनिक युग के बराबर लाने के लिए प्रयासरत रहती है। इसीलिए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए वाणी सहगल को प्रिंसिपल नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। प्रबंध निदेशक जयदीप सिंह कहा कि स्कूल में प्रिंसिपल का पद महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण होता है। विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास तथा बेहतर शिक्षा प्रदान करने में वाणी सहगल अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी। चेयरमैन महिंद्र सिंह, जगदीप कौर, एमडी जयदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल वरिंदर भारद्वाज व समस्त स्टाफ ने नवनियुक्त प्रिंसिपल को गुलदस्ता देकर औपचारिक स्वागत किया।
सोमरसेट स्कूल की प्रिंसिपल बनीं वाणी
9
previous post