हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की में नए कोर्ट परिसर का लोकार्पण किया गया। मंगलवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया ने इस भवन का उद्घाटन किया। इस परिसर के निर्माण पर 11.50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। न्यायमूर्ति संधावालिया ने कहा कि पीड़ित को समयबद्ध और संतोषजनक न्याय देना न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने मामलों के समय पर निपटारे पर जोर दिया। साथ ही कहा कि समय पर दिया गया न्याय अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के लिए जनसंपर्क का माध्यम है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी मौजूद इस मौके पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजय मोहन गोयल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया में पीड़ित, एडवोकेट, न्यायालय कर्मी और न्यायिक अधिकारी मूल तत्व हैं। पीड़ित को उचित माहौल में समय पर न्याय मिलना जरूरी है। नए न्यायिक परिसर में होंगी आवश्यक सुविधाएं नए न्यायिक परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा। यह भवन न्याय मांगने वालों और न्याय देने वालों के लिए सहायक साबित होगा। न्यायमूर्ति संधावालिया ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया।
सोलन में नया कोर्ट परिसर बनकर तैयार:11.50 करोड़ की आई लागत, हाईकोर्ट जज ने किया उद्घाटन, प्रदेश सरकार का जताया आभार
7