स्मृति ईरानी को ह्यूज कहने पर ट्रोल हुए थे राम कपूर, अब एक्टर ने दी सफाई, बोले- ‘वो जानती हैं कि मेरा क्या मतलब…’

by Carbonmedia
()

Ram Kapoor On Calling Smriti Irani Huge: राम कपूर टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. फिलहाल राम अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन सबके बीच एक्टर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की अपनी को-स्टार स्मृति ईरानी पर कमेंट कर खूब ट्रोल हो रहे हैं. वहीं अब राम कपूर ने इस पर सफाई दी है.
स्मृति ईरानी पर कमेंट कर ट्रोल हुए राम कपूर ने दी ये सफाईदरअसल फिल्मी बीट से बात करते हुए, राम कपूर ने स्मृति ईरानी के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए हुई आलोचना पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, “स्मृति जानती है कि मेरा क्या मतलब था, और मैं भी जानता हूँ कि मेरा क्या मतलब था. दूसरे लोग उसके या मेरे लिए मायने नहीं रखते. इसे समझिए जब ​​आप साफ दिल से कुछ कह रहे हैं, और आपके पास इसके पीछे कोई कारण है और आप उस व्यक्ति के बारे में कुछ पॉजिटिव कह रहे हैं जिसका आप सम्मान करते हैं. जब तक वह इंसान आपको गलत नहीं समझता, तब तक किसी और को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. कोई भी नहीं.”
राम कपूर ने स्मृति ईरानी पर क्या किया था कमेंट? बता दें कि ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे के साथ बातचीत में, राम कपूर ने स्मृति की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने वज़न के बावजूद उनसे ज़्यादा सफलता हासिल की है. हालांकि, कई नेटिज़न्स ने उनके कमेंट को बॉडी शेमिंग से भरी हुई एक बैकहैंड तारीफ़ के रूप में देखा, और उन्हें स्मृति ईरानी को ‘ह्यूज’ कहने के लिए ट्रोल किया था.
दरअसल राम कपूर ने कहा था, “वह एक महिला के रूप में मेरे साइज की थी और शायद मुझसे ज़्यादा सफल थी. बस बात ये थी कि उन्होंने शो पहले छोड़ दिया था और वह स्मृति ईरानी थी. जब उसने क्योंकि सास भी कभी बहू थी शुरू किया था और जब उसने इसे खत्म किया, तब तक वह बहुत ह्यूज हो गई थी. क्योंकि का पहला साल और क्योंकि का आखिरी साल देखें, वह मेरी तरह ही बड़ी है. लेकिन उतनी ही सफल भी थीं.” उन्होंने आगे कहा, “किसी दूसरे आदमी के लिए ऐसा करना मुश्किल होगा, मैं सहमत हूं. लेकिन स्मृति ने यह कर दिखाया. उसने इतना सारा वजन लेकर यह कर दिखाया.”
अपने किरदार के लिए सच्ची रही हैं स्मृति ईरानीराम कपूर ने आगे कहा, “मैंने उनसे इस बारे में बात भी की है. वह अपने किरदार के प्रति सच्ची रही हैं. जब उन्होंने सीरीज में एंट्री की थी तो उन्होंने सिर्फ एक पत्नी की भूमिका निभाई, फिर वह एक मां बन गईं, फिर शो ने अपने आठ सालों में कई छलांगें लीं. उन्होंने खुद को बड़ा होने दिया. अगर वह टेलीविजन में बनी रहतीं, तो शायद वह मुझसे कहीं ज़्यादा बड़ी होतीं. उन्होंने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह राजनीति में शामिल हो गईं और वह बहुत अच्छा कर रही हैं.”
ये भी पढ़ें:-क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता-विक्की? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोले- ‘पूरी फैमिली लगी हुई….’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment