haridwar News: हरिद्वार में एक व्यक्ति को लीची तोड़ना भारी पड़ गया यहां उसे पेड़ से बांध कर इतना मारा गया कि वो अधमरा हो गया साथ ही उसके साथ मार पीट का वीडियो भी बनाया गया है घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिसके बाद लोग बोल रहे है कि एक लीची तोड़ने की सजा तालिबानी अंदाज में दी गई.
बता दें कि घटना हरिद्वार के मंगलौर की है जहां लीची के बाघ से लीची तोड़ने के शक में एक युवक को पेड़ से बांध कर इतना मारा गया कि युवक अधमरा हो गया आरोपियों ने युवक को मारते समय उसका वीडियो भी बनाया ताकि दूसरे लोगों में इसका खौफ बरपा हो जाए इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि एक लीची तोड़ने की सजा है इतनी भयानक नहीं हो सकती.
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बता दें युवक को लीची के पेड़ में तारों से बांधा गया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई, पेड़ से बंधे युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोपियों को युवक को मारते हुए ओर गालियां देते हुए साफ देखा जा रहा है.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद युवक के परिजनों ओर बगीचे में बांध कर मारने वाले दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में अब इलाज चल रहा है.
आरोपियों पर मुकदमा दर्जघटना के सामने आने के बाद वहीं मौके पर मंगलौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
लेकिन इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है क्या एक लीची तोड़ना इतना बड़ा अपराध हो सकता है कि किसी युवक की जान लेने की कोशिश की जाए.
हरिद्वार में युवक को लीची तोड़ना पड़ा भारी, बंधक बनाकर की पिटाई
10