हरियाणा के युवकों ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया। इस बार उत्तराखंड के धार्मिक स्थल हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर हुक्का पीते हुए दिखाई दिए। हालांकि पुलिस ने वीडियो के आधार पर पांच युवकों को पकड़ लिया। वीडियो के आधार पर युवकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। इसके साथ ही कार्रवाई के बाद युवकों का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया। पुलिस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ” ऐसा काम क्यूं करना.. जिससे शक्ल ही बिगड़ जाए। इसके साथ ही लोगों से अपील की कि यदि, आपके आसपास ऐसा खतरा मंडरा रहा है तो ऐसे तत्वों की सूचना हमें दें, हम कार्रवाई करेंगे। जो VIDEO शेयर किया उसमें क्या दिख रहा… पहले शॉट्स में हुक्का पी रहा युवक पहले शॉट्स में हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर कुछ युवक लोगों के बीच झुंड बनाकर खड़े हुए हैं। दो युवक हुक्का पकड़े हुए हैं। एक युवक लोगों के बीच में ही हुक्का पीकर उसका धुआं उड़ा रहा है। युवक की इस हरकत से वहां मौजूद लोग काफी असहज महसूस कर रहे हैं। दूसरे शॉट्स में चालान रसीद से मुंह छिपा रहे दूसरे शॉट्स में युवक उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई के बाद वह चालान रसीद के जरिए अपने मुंह को छिपा रहे हैं। 21 सेकेंड के इस वीडियो को उत्तराखंड पुलिस ने एक मीम्स के रूप में शेयर किया है। रोहतक के रहने वाले पांचों युवक पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। युवकों ने अपनी पहचान राजेश पुत्र आजाद, अमन पुत्र साधूराम, योगेश पुत्र धर्मवीर, दीपक पुत्र अर्जुन और अंकित पुत्र कैलाश के रूप में बताई। ये सभी रोहतक के गांव रिखाल, थाना सदर, रोहतक के रहने वाले हैं।
हरियाणा के युवकों ने हरकी पैड़ी पर हुक्का पिया:पुलिस ने दबोचा; VIDEO बनाकर शेयर किया, लिखा- ऐसे तत्वों की सूचना दें, हम कार्यवाही करेंगे
4