हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) एग्जाम डेट फाइनल हो चुकी है। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चर्चा के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) आज एग्जाम की डेट जारी कर सकता है। मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जून को एचएसएससी एग्जाम करा सकता है। ये दोनों डेट शनिवार और रविवार के दिन पड़ रही हैं। सीईटी के लिए करीब 1350 सेंटर बनाए गए हैं, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट नहीं होने पर 334 एग्जाम सेंटरों घटा दिए हैं। ग्रुप-सी के लिए होने वाले इस सीईटी के लिए 13.47 लाख युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हर जिले में 2 नोडल अफसर होंगे तैनात हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ये एग्जाम 2 दिन में 4 सत्रों में यह परीक्षा लेगा। एक सत्र में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थी एक समय में एग्जाम दे सकेंगे। ऐसे में 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त होंगे। सीईटी में सिक्योरिटी के लिए करीब 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे अलग होगा। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें ले रहे हैं। एग्जाम में इन वस्तुओं को लाने पर रोक रहेगी हरियाणा सीईटी एग्जाम में कुछ वस्तुओं पर रोक रहेगी। इसमें आमतौर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा, परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, जैसे किताबें, नोट्स, या पर्चियां, ले जाना मना है। इसके अलावा उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में जूते-सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, टोपी, टोपा, स्कार्फ, जैसे सामान ले जाने की भी परमीशन नहीं होगी।
हरियाणा CET एग्जाम की डेट फाइनल:CM सैनी दे चुके मंजूरी; HSSC आज जारी कर सकता है, 26-27 जुलाई को एग्जाम होने के आसार
2