हिसार के हांसी में एक किसान के खेत में बने कमरे का शटर तोड़कर पानी की मोटर और ट्यूबवेल का सामान चोरी हो गया। पीड़ित किसान अमर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मावड़ी गांव की है। शिकायतकर्ता अमर सिंह ने बताया कि वह खेती करता है और हांसी-खरकड़ा रोड पर नहर के पास उसका खेत है। जहां उसने एक ट्यूबवेल लगाया हुआ है। ट्यूबवेल के पास एक कमरा बना रखा है, जिसमें वह खेती का सामान और मोटर आदि रखता है। कुछ दिन पहले उसकी पुरानी मोटर खराब हो गई थी, जिस कारण 26 मई को उसने नई मोटर खरीदकर कमरे में रखी थी। मंगलवार सुबह अमर सिंह को खेत के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि कमरे का शटर टूटा हुआ है। जब अमर सिंह मौके पर पहुंचा तो देखा कि नई और पुरानी दोनों मोटर, साथ ही अन्य सामान चोरी हो चुका था। कमरे के पास गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले, जिससे संदेह है कि चोर वाहन में सामान भरकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
हांसी में खेत से सामान चोरी:कमरे का शटर तोड़कर घुसे चोर, मोटर और सामान ले गए
4