हिसार के हांसी में अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। पुलिस ने झूठी शिकायत और मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज करवाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। तीनों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत केस दर्ज किया है। पहले मामले में शेखपुरा निवासी रामगोपाल ने 28 मई को शिकायत दी थी कि दो अज्ञात व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर ढाणी शोभा रोड पर उसकी मोटरसाइकिल रोककर ₹2 लाख लूटकर फरार हो गए। जांच में यह मामला लूट का नहीं बल्कि आपसी पैसों के लेन-देन का निकला, जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई। गोली चलने और जानलेवा हमले की झूठी सूचना दी दूसरे मामले में रिछपुरा निवासी रामचन्द्र ने दो व्यक्तियों पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और मारपीट का आरोप लगाया था। जांच में आरोप निराधार पाए गए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। तीसरे मामले में हांसी के लाल सड़क निवासी जितेन्द्र ने तीन बार डायल 112 पर झूठी कॉल कर अपने मकान पर गोली चलने और जानलेवा हमले की सूचना दी। जांच में सभी कॉल झूठी पाई गईं। पुलिस ने लोगों से की अपील पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य झूठे मुकदमों पर रोक लगाना और असली अपराधों की जांच में तेजी लाना है। उन्होंने आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की झूठी सूचना देकर पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग न करें, क्योंकि ऐसा करना कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त कार्रवाई तय है।
हांसी में झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई:तीन लोगों पर केस दर्ज; लूट, मारपीट और जानलेवा हमले की दी थी सूचना
6