हिसार के हांसी में स्थित गांव भाटला के ग्रामीण शुक्रवार को विधायक विनोद भयाना से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने गांव में स्थित पुराने तालाब की समस्या विधायक के सामने रखी। ग्रामीणों ने बताया कि जोहड़ में लंबे समय से गंदा पानी जमा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। पहले इस तालाब का उपयोग पशुओं को पानी पिलाने के लिए होता था। अब नहर के पानी के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं और अब तालाब में गंदा पानी जमा है। ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जोहड़ का पानी निकाला जाए। खाली जगह पर बैंक्वेट हॉल या बच्चों के लिए पार्क बनाया जाए। इससे गंदगी और बीमारियों से राहत मिलेगी। साथ ही गांववासियों को एक उपयोगी सुविधा भी मिल जाएगी। विधायक ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन विधायक विनोद भयाना ने ग्रामीणों की मांगों को सुना। उन्होंने पानी निकालने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया। पार्क या बैंक्वेट हॉल के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही। विधायक ने कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या की अनदेखी नहीं होगी। गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जोहड़ अब अपना मूल उद्देश्य खो चुका है। यह सिर्फ गंदगी और बीमारी का स्रोत बन गया है। सरकार इस भूमि का बेहतर उपयोग कर सकती है।
हांसी में महिलाओं ने विधायक को सौंपा मांग पत्र:तालाब को बैंक्वेट हॉल या पार्क में बदलने की मांग, विधायक बोले- सीएम से बात करेंगे
13