Himachal Pradesh Weather Alert: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार (30 मई) की सुबह से ही तेज बारिश और ओलावृष्टि जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह के समय जब बच्चे स्कूल और बड़े ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक बारिश होने और ओले पड़ने से शहर की रफ्तार थम गई. शिमला की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक और पैदल आवाजाही में दिक्कतें आईं.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 4 जून तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. 31 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. वहीं, 1 जून को इन चार जिलों के साथ शिमला को भी ऑरेंज अलर्ट के दायरे में रखा गया है.
शिमला-सोलन समेत इन जिलों में तूफान की आशंका
मौसम विभाग शिमला ने सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में दोपहर 12 बजे तक तेज बारिश और तूफ़ान की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा, पूरे हिमाचल प्रदेश में 4 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंडी जिला के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने पेड़ों और बिजली लाइनों को भी नुकसान पहुंचाया है.
खराब मौसम से किसान परेशान
हिमाचल प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए मौसम की बेरुखी चिंता का सबब बन गई है, क्योंकि लगातार ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. शिमला में हुई बारिश के बाद न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस गिरकर 11.2 पहुंच गया है जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामले में 5 जुलाई तक लगा स्टे, वक्फ बोर्ड ने दी थी शिमला कोर्ट के फैसले को चुनौती