जालंधर| एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की नवगठित छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम एक प्रेरणादायक वीडियो दिखाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मेक मी द कैंडल ऑफ पीस गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात स्कूल परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को उनकी उपलब्धि और क्षमता को मान्यता देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चंदेल द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को बैज और सैश प्रदान किए गए। स्कूल के हेड बॉय ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई। सीनियर विंग में हेड बॉय अभिराज अग्रवाल,हेड गर्ल आस्था कपूर,वाइस हेड बॉय शालीन कालरा, वाइस हेड गर्ल सानवी महाजन को चुना गया। इसी तरह जूनियर विंग में जूनियर हेड बॉय सुहान शर्मा, जूनियर हेड गर्ल मिष्टी सैनी, वाइस हेड बॉय हयान और वाइस हेड गर्ल गनीव कौर को चुना गया। प्रधानाचार्य ने निर्वाचित सदस्यों को दूसरों के लिए आदर्श बनने के लिए प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य प्रियंका ग्रोवर ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा तथा रिदम इंचार्ज निधि घई भी उपस्थित रहीं।
हेड बॉय बने अभिराज व हेड गर्ल बनीं आस्था
10