हैदराबाद ने IPL का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया:क्लासन तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने, क्विंटन डी कॉक से हेड का कैच छूटा; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

by Carbonmedia
()

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में KKR 18.4 ओवर में 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई। रविवार को रिकार्ड्स का दिन हैदराबाद के नाम रहा। टीम ने IPL का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। हेनरिक क्लासन तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने। सुनील नरेन टी-20 में किसी टीम के लिए हाईएस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बने। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक से ट्रैविस हेड का कैच छूटा, उन्होंने 76 रन बनाए। पढ़िए SRH Vs KKR मैच के रिकार्ड्स और मोमेंट्स… पहले फैक्ट्स… यहां से रिकार्ड्स… 1. हैदराबाद ने IPL का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए। ​​​​रिकार्ड्स की लिस्ट में शुरूआती 4 पोजिशन पर हैदराबाद है। SRH ने 2024 बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाकर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 2025 में SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हैदराबाद में 6 विकेट पर 286 रन बनाए। 2. हैदराबाद ने पांचवीं बार 250+ का स्कोर बनाया टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक रन बनाने वाली टीमों सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। SRH ने अब तक 5 बार 250+ स्कोर बनाए हैं। दूसरे स्थान पर भारत और इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम सरे हैं, जिन्होंने 3-3 बार यह कारनामा किया है। भारत ने यह उपलब्धि इंटरनेशनल टी-20 मैचों में हासिल की है, जबकि सरे ने इंग्लैंड की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन के दम पर यह आंकड़ा छुआ है। 3. क्लासन IPL के तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन हेनरिक क्लासन IPL के तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने। उन्होंने कल 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई। क्लासन हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में सबसे तेज लगाने वाले प्लेयर बने। IPL में फास्टेस्ट शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ खेलते हुए महज 30 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। इसके बाद, 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया। तीसरे स्थान पर यूसुफ पठान का नाम आता है, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में 37 गेंदों में शतक जड़ा। 4. क्लासन SRH के सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर हेनरिक क्लासन हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने 17 वीं बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। SRH की ओर से सबसे तेज अर्धशतक अभिषेक शर्मा ने लगाया है। 2024 में अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हैदराबाद में मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उसी साल, ट्रैविस हेड ने भी शानदार फॉर्म दिखाया और दो बार 16 गेंदों में फिफ्टी लगाई। पहली बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दिल्ली में और दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हैदराबाद में। 5. नरेन टी-20 में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में सुनील नरेन सबसे आगे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए अब तक 210 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर समित पटेल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की टीम नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं। इसके बाद क्रिस वुड का नाम आता है, जिन्होंने हैम्पशायर के लिए 199 विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 195 विकेट हासिल किए हैं, जबकि इंग्लैंड के डेविड पायने ने ग्लूसेस्टरशायर के लिए 193 विकेट लिए हैं। अब मोमेंट्स… 1. क्विंटन डी कॉक से हेड का कैच छूटा 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला। 54 रन के स्कोर पर उनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने छोड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। हेड ने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद नहीं लगी। यहां क्विंटन डी कॉक बॉल को ठीक से पकड़ नहीं पाए। 2. कमिंस ने रहाणे का कैच ड्रॉप हुआ पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कैच हैदराबाद के कप्तान कमिंस से छूटा। हर्षल पटेल ने ऑफ स्टंप के पास बॉल फेंकी। रहाणे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद हवा में ऊपर चली गई। कमिंस, जो मिड-ऑफ की पोजिशन पर थे, तेजी से पीछे हटते हुए उस गेंद पर दौड़े, लेकिन मुश्किल कैच गिरा दिया। रहाणे इस समय 11 रन पर थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment