अंबाला शहर में बस स्टैंड के पास बनी पार्किंग पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। लेकिन, अभी तक इसे शुरू नहीं कराया गया है। जिससे रोजाना कपड़ा मार्केट आने वाले लोगों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले कांग्रेस के नेताओं ने इसको लेकर चेतावनी दी थी। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि अगर एक सप्ताह के भीतर पार्किंग शुरू नहीं हुई तो वह खुद जाकर इसको खोलेंगे। अंबाला कांग्रेस नेता विनोद धीमान ने कहा था कि दो माह से पार्किंग तैयार हो चुकी है। लेकिन, राजनैतिक कारणों की वजह से अभी तक यह खोली नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि कपड़ा मार्केट में पार्किंग न होने की वजह से वहां के व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनी है पार्किंग जानकारी के अनुसार, यह पार्किंग लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनी है। रोडवेज अधिकारी कार पार्किंग का शुभारंभ सीएम से कराना चाहते हैं। इसके लिए रोडवेज महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा चंडीगढ़ स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय को पत्र भेजेंगे। उन्होंने बताया कि एक जून को लोक निर्माण विभाग ने उन्हें पार्किंग सुपुर्द की है। सीएम से समय मिलने के बाद ही पार्किंग का शुभारंभ हो सकेगा। निर्मल सिंह ने कहा था असीम से उद्घाटन करा लो वहीं, कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने जब रोडवेज के महाप्रबन्धक अश्वनी डोगरा को फोन किया था तब उन्होंने उद्घाटन की बात कही थी। लेकिन, इसपर निर्मल सिंह ने कहा था कि उद्घाटन असीम गोयल से करा लो। वो तो बस काम चाहते हैं। जल्द ही कपड़ा मार्केट के लोगों की समझी जाए समस्या कपड़ा मार्केट से कुछ व्यापारी विधायक चौधरी निर्मल सिंह से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी समस्या उनके सामने रखी और कहा कि दो माह से पार्किंग तैयार है। जल्द ही खुल जानी चाहिए। निर्मल सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंबाला के कुछ लोगों को ये शौक है कि जब तक हमारा नाम न हो तब तक कोई काम न हो। उन्होंने साफ तौर पर यह ऐलान किया है कि अगर एक हफ्ते में पार्किंग का उद्घाटन नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी उस पार्किंग को खोलने का काम करेगी।
अंबाला में अभी तक शुरू नहीं हो सकी पार्किंग:रोडवेज की जगह में बनी, उद्घाटन हुआ नहीं; कांग्रेस नताओं ने दी थी चेतावनी
2
previous post