अंबाला में देर रात पुलिस का बड़ा फेरबदल:7 एसएचओ के कार्य क्षेत्रों में किया बदलाव, सेक्टर 9 को मिली महिला SHO

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला पुलिस विभाग में अफसरों व कर्मियों की अदला-बदली की जा रही है। सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) अजीत सिंह शेखावत ने कल देर रात एसएचओ के थाना क्षेत्रों में परिवर्तन किया है। दरअसल, बुधवार देर रात अंबाला पुलिस के एसपी ने 6 थाना इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर स्थानांतरण किया गया है जिससे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। अब जानें किस थाने का कौन SHO… सेक्टर 9 की SHO बनी सुनीता : अंबाला शहर के सेक्टर 9 थाने में महिला SHO की तैनाती की गई है। अब सुनीता ढाका अंबाला शहर के सेक्टर 9 की एसएचओ होंगी। वे पहले महिला सुरक्षा सेल में SHO के पद पर तैनात थीं। जहां से उनको इस थाने का प्रभारी बनाया गया है। बलदेव नगर के SHO बने धर्मबीर : वहीं, अंबाला शहर के बलदेव नगर थाना क्षेत्र का प्रभार इंस्पेक्टर धर्मबीर को दिया गया है। वो पहले अंबाला शहर के स्केटर 9 के SHO पद पर थे। अब वे बलदेव नगर क्षेत्र की कमान संभालेंगे। साइबर थाने के SHO बने महेंद्र सिंह : वहीं, अंबाला शहर के एसपी ऑफिस के पास स्थित साईबर थाने का प्रभार महेंद्र सिंह को दिया गया है। वे इससे पहले अंबाला जिले के मुलाना में थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। बराड़ा के एसएचओ बने धर्मबीर : अंबाला जिले के बराड़ा थाने का प्रभार धर्मबीर को दिया गया है, वे इससे पहले अंबाला शहर के साइबर थाने में तैनात हैं। अब वे बराड़ा क्षेत्र की कमान संभालेंगे। सतविन्द्र बनीं महिला सुरक्षा सेल की SHO : वहीं, अंबाला शहर स्थित महिला सुरक्षा सेल की ज़िम्मेदारी सतविन्द्र कौर को दी गई है। वे इससे पहले iस्क्रूत्नी सेल की इंचार्ज थीं। साथ ही उन पर फीड बैक सेल की इंचार्ज के रूप में एडिशनल चार्ज भी था। प्रमोद कुमार बने मुलाना के SHO : प्रमोद कुमार अब अंबाला जिले के मुलाना क्षेत्र के SHO बना दिए गए हैं। वे इससे पहले अंबाला जिले के ही बराड़ा थाने के एसएचओ के रूप में कार्य कर रहे थे। रमेश कुमार को मिली महेश नगर की कमान : कैंट में इस बार सिर्फ एक ही फेर बदल देखने को मिला है। अंबाला शहर के बलदेव नगर थाने के SHO रमेश कुमार को को यहां का SHO बनाया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment