अनंत-राधिका की शादी ने बिखेरी अनूठी चमक, विश्वास-संस्कृति और वैश्विक कूटनीति का दिखा संगम

by Carbonmedia
()

Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding Anniversary: 12 जुलाई 2024 को मुंबई शहर विश्वास-संस्कृति और वैश्विक कूटनीति का संगम बन गया, जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में विवाह बंधन में बंधे. यह समारोह केवल एक सितारों से सजा विवाह नहीं था, बल्कि यह एक आध्यात्मिक और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन था, जिसने भारत की गहरी जड़ों वाली परंपराओं के साथ-साथ उसकी बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को प्रदर्शित किया.  
कुछ लोगों ने इसे “भारत का अपना शाही विवाह” करार दिया, जिसने देश को न केवल एक सांस्कृतिक शक्ति के रूप में, बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भी स्थापित किया. आयोजकों ने कहा, “यह सावधानीपूर्वक आयोजित और गहरे आध्यात्मिक समारोह ने भारत की विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में छवि को और मजबूत किया.”  

आध्यात्मिक गुरुओं की गरिमामय उपस्थिति
वैदिक और धार्मिक परंपराओं के धार्मिक नेताओं का एक अभूतपूर्व समागम इस विवाह में देखने को मिला, जो एकता का अद्भुत प्रदर्शन था. उपस्थित प्रमुख आध्यात्मिक हस्तियों में शामिल थे: 

स्वामी सदानंद सरस्वती, शंकराचार्य, द्वारका  
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य, जोशीमठ  
गौरांग दास प्रभु, डिविजनल डायरेक्टर, इस्कॉन  
गौर गोपाल दास, सन्यासी, इस्कॉन  
राधानाथ स्वामी, गवर्निंग बॉडी मेंबर, इस्कॉन  
पूज्यश्री रमेशभाई ओझा  
गौतमभाई ओझा  
पूज्यश्री देवप्रसाद महाराज  
विजुबेन रजनी, श्री आनंदबावा सेवा संस्था  
श्री बालक योगेश्वरदास जी महाराज, बद्रीनाथ धाम  
पूज्यश्री चिदानंद सरस्वती, परमार्थ निकेतन आश्रम  
श्री नम्रामुनि महाराज, जैन मुनि, संस्थापक – परसधाम  
धीरेंद्र कुमार गर्ग, गुरु, बागेश्वर धाम  
बाबा रामदेव, योग गुरु  
स्वामी रामभद्राचार्य  
स्वामी कैलाशानंद, महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा  
अवदेशानंद गिरी, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा  
श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज, विश्व शांति सेवा ट्रस्ट  
दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी, वत्सल्य ग्राम  
स्वामी परमात्मनाद जी, संस्थापक, परम शक्ति पीठ  
श्री विशाल राकेश जी गोस्वामी, मुख्य पुजारी, श्रीनाथजी मंदिर

इनकी उपस्थिति और वैदिक मंत्रोच्चार और रीति-रिवाजों ने इस विवाह को भारत की प्राचीन बुद्धिमत्ता का उत्सवपूर्ण आध्यात्मिक समारोह बना दिया.  विश्व के नेताओं, उद्योगपतियों और सांस्कृतिक हस्तियों की उपस्थितिविवाह की आध्यात्मिक गहराई को वैश्विक राजनीतिक हस्तियों और व्यापारिक नेताओं की चकाचौंध भरी उपस्थिति ने संतुलित किया, जिसने भारत की विश्व मंच पर बढ़ती हैसियत को रेखांकित किया. 
अतिथि सूची अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की एक झलक थी:  

जॉन केरी, अमेरिकी राजनेता  
टोनी ब्लेयर, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री  
बोरिस जॉनसन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री  
माटेओ रेन्जी, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री  
सेबेस्टियन कुर्ज, ऑस्ट्रिया के पूर्व प्रधानमंत्री  
स्टीफन हार्पर, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री  
कार्ल बिल्ड्ट, स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री  
मोहम्मद नशीद, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति  
महामहिम सामिया सुलुहु हसन, तंजानिया की राष्ट्रपति

वैश्विक व्यापार जगत के शीर्ष कार्यकारी भी शामिल हुए:  

अमीन नासर, प्रेसिडेंट व सीईओ, अरामको  
महामहिम खल्दून अल मुबारक, सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर, मुबाडाला  
मरे औचिनक्लॉस, सीईओ, बीपी  
रॉबर्ट डडली, पूर्व सीईओ – बीपी, बोर्ड मेंबर – अरामको  
मार्क टकर, ग्रुप चेयरमैन, एचएसबीसी होल्डिंग्स  
बर्नार्ड लूनी, पूर्व सीईओ, बीपी  
शंतनु नारायण, सीईओ, एडोब  
माइकल ग्राइम्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, मॉर्गन स्टैनली  
इगोर सेचिन, सीईओ, रोसनेफ्ट  
जे ली, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स  
दिल्हान पिल्ले, सीईओ, टेमासेक होल्डिंग्स  
एम्मा वाल्मस्ले, सीईओ, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन  
डेविड कॉन्स्टेबल, सीईओ, फ्लोर कॉर्पोरेशन  
जिम टीग, सीईओ, एंटरप्राइज जीपी  
जियानी इन्फेंटिनो, आईओसी मेंबर, फीफा के अध्यक्ष  
जुआन एंटोनियो समरांच, उपाध्यक्ष, आईओसी  
न्गोजी ओकोंजो-इवाला, डायरेक्टर-जनरल, डब्ल्यूटीओ  
दिनेश पालीवाल, पार्टनर, केकेआर  
लिम चाउ कियाट, सीईओ, जीआईसी  
माइकल क्लेन, मैनेजिंग पार्टनर, एम. क्लेन एंड कंपनी  
बदर मोहम्मद अल-साद, डायरेक्टर, केआईए  
योशिहिरो ह्याकुटोम, सीनियर मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, एसएमबीसी  
खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी, वाइस चेयरमैन, एडीआईए  
पीटर डायमंडिस, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, सिंगुलैरिटी यूनिवर्सिटी  
जेम्स टैक्लेट, सीईओ, लॉकहीड मार्टिन  
एरिक कैंटर, वाइस चेयरमैन, मोएलिस एंड कंपनी  
एनरिक लोरेस, प्रेसिडेंट व सीईओ, एचपी इंक.  
बोरजे एकहोम, प्रेसिडेंट व सीईओ, एरिक्सन  
विलियम लिन, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, बीपी  
टॉमी उइट्टो, प्रेसिडेंट, नोकिया मोबाइल नेटवर्क्स

आधुनिक भारत का प्रतिबिंब
चकाचौंध से परे, इस उत्सव ने एक शक्तिशाली संदेश दिया. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा, आध्यात्मिक, जुड़ा हुआ और वैश्विक रूप से प्रशंसित है. जैसा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और अंबानी परिवार ने कहा, “विविध क्षेत्रों के वैश्विक गणमान्य व्यक्तियों के इस भव्य समागम की मेजबानी करने की उनकी क्षमता ने गहरे, समावेशी और सार्थक रिश्तों को बढ़ावा देने के उनके केंद्रित प्रयासों को रेखांकित किया.”  
अतिथि सूची, आध्यात्मिक गूंज और आयोजन का पैमाना एक बात स्पष्ट करता है. यह सिर्फ एक शादी नहीं थी, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का क्षण था. यह एक ऐसा उत्सव था जहां भारत की प्राचीन आत्मा ने उसकी वैश्विक महत्वाकांक्षा से मुलाकात की और दुनिया ने इसकी गवाही दी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment