भजन सम्राट अनूप जलोटा जब बिग बॉस12 में आए थे तो खूब बवाल हुआ था. वो शो में जसलीन मथारू के साथ पहुंचे थे. शो में जसलीन और अनूप के अफेयर की खबरें थीं. जसलीन ने कहा था कि वो 3 साल से अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं. हालांकि, अनूप ने इन खबरों को झूठा बताया. अब एक बार फिर अनूप ने इस खबर पर रिएक्ट किया है.
लल्लन टॉप से बातचीत में अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू और बिग बॉस के बारे में बात की.
कैसे जसलीन संग बिग बॉस पहुंचे थे अनूप जलोटा?
उन्होंने कहा, ‘जसलीन बहुत अच्छी सिंगर है. वो बहुत टैलेंटेड सिंगर हैं. वो मुझसे सिंगिंग सीखने आती थी. 5-6 बार आई है, ज्यादा नहीं आई. एक बार आई और उसने मुझसे कहा कि अनूप जी मुझे बिग बॉस स ऑफर आया है. मैंने कहा बन गई बात. तुम्हारा नाम हो जाएगा. मैंने कहा जाओ. तो जसलीन ने कहा कि उन्होंने कहा है कि एक शर्त है. एक विचित्र जोड़ी के तौर पर बुलाया है. शो में उस वक्त और भी जोड़ियां थीं. जैसे बिहार का एक लड़का था उसके साथ एक लड़की थी. तो मैंने कहा सुखविंदर जी को ले जाओ उनके साथ तुम परफॉर्मेंस भी करती हो. तो जसलीन ने कहा कि उन्होंने मना कर दिया है. तो मैंने कहा कि मैं भी तो मना कर रहा हूं. मुझे टाइम नहीं मिलता है. कॉन्सर्ट होते हैं मेरे. खैर उसके पिताजी भी आए, उन्होंने भी मुझे मनाया.’
View this post on Instagram
A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)
आगे अनूप ने कहा, ‘मैंने आखिर में हामी भर दी लेकिन एक शर्त रखी थी. मैंने कहा था गुरु-शिष्य बनकर जाएंगे. उसने कहा ठीक है. अब जब हम पहले दिन स्टेज पर खड़े हैं. मैंने गाना गाया. सलमान के पास खड़ा था. सलमान ने पूछा आपके साथ कौन आया है. तो मैंने कहा मेरी शिष्य आई है.’
‘अनूप जलोटा को 3 साल से डेट कर रही’
‘फिर जसलीन ने गाकर सुनाया. फिर सलमान ने पूछा कि आप अनूप जी की शिष्या हैं. तो जसलीन ने कहा कि नहीं मेरा इनके साथ तीन साल से अफेयर चल रहा है. मैं ये सुनकर शॉक्ड था. मैंने कहा ये क्या बोल रही है. मैं तो ढंग से उसे जानता ही नहीं था. सिर्फ 5 बार गाना सीखने आई थी. उस वक्त मैं ये सोच रहा था कि क्या गेम हुए होगा. फिर मैंने सोचा चलो अंदर चलते हैं तो मैंने फिर उससे पूछा कि ये क्या था. तो उसने कहा कि ऐसे होता है. फिर जब डेढ़ महीने बाद मैं बाहर आया तो पता चला कि हंगामा मचा है बाहर. फिर मैंने कहा सब खत्म कर देंगे कुछ है ही नहीं. मैंने उसी दिन शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और जसलीन के पिताजी को बुलाया और मीडिया से कहा कि जसलीन की शादी में हम दोनों कन्यादान करेंगे. ‘
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग के बीच करवाया अस्पताल में भर्ती