पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव मेहराणा के 52 वर्षीय सुभाष चंद्र के रूप में हुई है। सुभाष ने जहरीला स्प्रे पीकर जान दी। दो दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। खेत में लगातार भरा रहता था पानी जानकारी के अनुसार सुभाष के चचेरे भाई अजीत ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है। उनके पास अढ़ाई एकड़ जमीन थी। 2011 से इस जमीन में सेम की समस्या थी। इस कारण खेत में लगातार पानी भरा रहता था और कोई फसल नहीं हो पाती थी। सुभाष परिवार का गुजारा करने में असमर्थ थे। आर्थिक तंगी से मानसिक रूप से परेशान आर्थिक तंगी और फसल की बर्बादी से वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे, उन्हें इलाज के लिए बठिंडा एम्स और श्रीगंगानगर ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिवार ने जिला प्रशासन और पंजाब सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। मृतक का शव सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
अबोहर में किसान ने स्प्रे पीकर दी जान:सेम की खेती हुई बर्बाद, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
4