फाजिल्का जिले के अबोहर में दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात सामने आई है। आरोपी पहले पानी मांगे आए। मना करने पर तलवार-लाठियां लेकर लौटे और मारपीट की। इसके बाद पैसे और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना बीते कल हनुमानगढ़ रोड चुंगी की है। इदगाह बस्ती के रहने वाले वीर सिंह अपने भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ हनुमानगढ़ रोड चुंगी पर पिकअप गाड़ी धो रहे थे। वह मलोट जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने पानी मांगा। मना करने पर वे चले गए। तलवार और लाठियों से की मारपीट कुछ देर बाद वे दोनों युवक करीब एक दर्जन साथियों के साथ वापस आए। सभी के हाथों में तलवार और लाठियां थीं। बदमाशों ने वीर सिंह और उसके भतीजे अजय पर हमला कर दिया। वीर सिंह के हाथ पर तलवार लगी। अजय को लाठियों से पीटा गया। हमलावर 2 मोबाइल, चांदी की तीन चैन और करीब 17 हजार रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। घायलों को परिजन सरकारी अस्पताल ले गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
अबोहर में चाचा-भतीजे को लूटा:पहले पानी मांगने गए बदमाश, मना करने पर तलवार-लाठियां लेकर लौटे, मारपीट की
12