अबोहर में दूषित पानी की आपूर्ति पर मंत्री सख्त:निगम एसई को शो कॉज नोटिस जारी करने के आदेश, कई इलाकों का किया निरीक्षण

by Carbonmedia
()

पंजाब के नगर निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने मंगलवार को अबोहर में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर में कई स्थानों पर पानी और सीवरेज की अनियमितताओं को देखा। मंत्री ने कूंडा डम्प, अजीमगढ़ स्टेडियम, इंद्रा नगरी का कम्युनिटी हॉल, आभा पार्क और अजीमगढ़ वार्ड का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने मंत्री को घरों में आ रहे दूषित पानी की समस्या से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने नगर निगम के एसई संदीप गुप्ता और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्चाधिकारियों को फोन कर एसई के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने को कहा। निरीक्षण के दौरान ये सभी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त अमरप्रीत संधू, एसडीएम कृष्णपाल राजपूत, आप के हल्का इंचार्ज अरुण नारंग, एडवोकेट हरप्रीत सिंह और उपकार सिंह जाखड़ मौजूद थे। मंत्री ने शहर के सभी लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। हलका इंचार्ज ने की थी शिकायत निकाय मंत्री ने कहा कि गत दिवस हलका इंचार्ज अरूण नारंग ने उन्हें हैड क्वार्टर में मिलकर अबोहर शहर की पानी व सीवरेज समस्याओं तथा पेडिंग विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया था जिस पर उन्होंने अरूण नारंग को अपनी टीम सहित अबोहर का दौरा कर जमीनी स्तर पर हकीकत जानने का आश्वासन दिया था। आज इसी के तहत ही यह औचक निरीक्षण किया है ताकि पता चल सके कि आप सरकार बनने के इतने सालों बाद भी अबोहर में विकास कार्य क्यों नहीं हो पा रहे। निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश मंत्री रवजोत सिंह ने आश्वासन दिया कि आप सरकार लोगों की समस्याओं के हल करने के लिए बनी है और शीघ्र सभी समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंनें निगम अधिकारियों व अरूण नारंग को शहर के अधूरे पड़े कार्यों की रिपोर्ट बनाकर देने को कहा ताकि शीघ्र इन्हें पूरा करवाया जा सके। इसके अलावा उन्होंनें निगम के अधिकारियों को अपने एसी कमरों से निकलकर शहर की गली मोहल्लों में जाकर लोगों की समस्याओं को जानने व उनका हल करने के निर्देश भी दिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment