फाजिल्का जिले में अबोहर के आनंद नगरी गली नंबर 4 में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घर के सामने कार खड़ी करने से मना करने पर एक दर्जन लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 65 वर्षीय पीड़ित पोहला सिंह ने बताया कि रात 9:30 बजे वह अपने गेट पर रस्सी लगा रहे थे। इस दौरान एक पड़ोसी ने उनके गेट के सामने कार खड़ी कर दी। कार हटाने को कहने पर पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। फोन कर एक दर्जन युवक बुलाए पड़ोसी ने फोन कर एक दर्जन युवकों को बुला लिया। लाठी-डंडों से लैस युवकों ने पोहला सिंह पर हमला कर दिया। बचाव में आए उनके भाई सुरेंद्र सिंह और बेटे मंजीत सिंह पर भी हमला किया गया। हमलावरों ने घर पर ईंटों से पथराव भी किया। घर के बाहर घूमते रहे बदमाश रात 12 बजे तक कुछ अज्ञात युवक तेजधार हथियार लेकर घर के बाहर घूमते रहे। सूचना मिलने पर डीएसपी बल्लूआना और थाना नंबर 1 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हमलावर फरार हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसआई मोहन लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
अबोहर में पार्किंग विवाद में परिवार पर ईंटों से हमला:घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने से किया मना, पड़ोसी ने साथियों संग पीटा
1