इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में नियमों को ताक पर रख कर हाईवे पर टोल स्थापित करने पर भाजपा सरकार को घेरा है और इसकी कड़ी आलोचना की है। अभय चौटाला ने कहा कि इन टोलों द्वारा भाजपा सरकार लाखों करोड़ रुपए प्रदेश की जनता से लूट रही है। एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, लेकिन हरियाणा में बहुत सारे टोल ऐसे लगाए गए हैं, जिनकी एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 किलोमीटर से कम है। जैसे हिसार में बरवाला बहबलपुर व मय्यड़ टोल और भिवानी में कितलाना व बामला टोल। इस तरह कई उदाहरण है, जिन टोलों की दूरी तय से कम है। साथ ही जिस क्षेत्र में टोल स्थापित किया जाता है, उसके आसपास के 20 कि.मी. के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को टोल फ्री सुविधा देने का प्रावधान है। मगर इसकी अनदेखी की जाती है और उन गांव के लोगों से टोल पार करने के पैसे लिए जाते हैं। यहां तक कि 12 किलोमीटर दूरी वाले गांव के लोगों से भी टोल वसूला जाता है। लाखन माजरा ब्लॉक के 17 गांवों में टोल वसूलने का विरोध : अभय सोमवार को जारी बयान में अभय चौटाला ने कहा है कि हाल ही में रोहतक के चांदी गांव के टोल प्लाजा का लाखन माजरा ब्लॉक के 17 गांव इंद्रगढ़, चांदी, लाखन माजरा, चिड़ी, नांदल, बैंसी, खरक जाटान, गूगाहेड़ी, खरैंटी, घरौंठी, टिटोली, सिरौली, सुंदरपुर, भगवतीपुर, गिरावड़, समर गोपालपुर व निंडाना के लोगों टोल वसूलने का विरोध किया। सभी गांवों के लोगों का टोल फ्री करने की मांग की। इनेलो इन गांवों की जायज मांग पर समर्थन करती है अभय चौटाला ने कहा कि टोल फ्री करने की इन सभी गांवों की मांग पूरी तरह से जायज है और इनेलो पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है। ऐसा हरियाणा के कई टोलों पर जबरदस्ती टोल की वसूली की जाती है। भाजपा सरकार को जबरदस्ती टोल वसूली बंद करनी चाहिए और नियमों के हिसाब से टोल की दूरी और उसके दायरे में आने वाले गांवों के लोगों के लिए टोल फ्री करना चाहिए।
अभय चौटाला बोले, टोल नियम ताक पर रख चल रहे:आपसी दूरी 60 कि.मी. होनी चाहिए, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं, भाजपा लूट रही
2