अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को नष्ट किया। अलग अलग मामलों में पकड़ा गया यह नशा खन्ना पेपर मिल के बॉयलर में डालकर खत्म किया गया। बॉर्डर रेंज के डीआईजी नानक सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह की अध्यक्षता में मादक पदार्थ निपटान समिति ने यह कार्रवाई की। समिति में एसपी आदित्य वारियर और डीएसपी मनिंदर पाल सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 161 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। नशीले पदार्थों में ये सब शामिल इनमें 78 किलो 378 ग्राम हेरोइन शामिल थी। साथ ही 1 किलो 840 ग्राम आइस ड्रग, 11,000 नशीली गोलियां और 1 किलो 430 ग्राम पोस्त पाउडर को भी नष्ट किया गया। पुलिस की तरफ से समय समय पर बरामद नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाता है। जिसके लिए खन्ना पेपर मिल के बॉयलर का प्रयोग किया जाता है।
अमृतसर पुलिस ने नशीले पदार्थों को किया नष्ट:78 किलो हेरोइन और नशीली गोलियां शामिल, 161 मामलों में जब्त किया नशा
3