पंजाब के अमृतसर में गेट हकीमां क्षेत्र में पुलिस और नशा तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ है। जिसके बाद पुलिस नशा तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही है। फिलहाल नशा तस्कर को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। जल्द ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद तस्कर के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना थाना गेट हकीमां के अंतर्गत आती दाना मंडी में घटी है। पुलिस की तरफ से यहां सुरक्षा के मद्देनजर नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक नशा तस्कर मोटरसाइकिल में वहां पहुंचा। पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही है। घायल नशा तस्कर की पहचान बिक्रमजीत सिंह निवासी भकना के तौर पर हुई है। घरिंडा के पास भी पुलिस पर की थी फायरिंग ये आरोपी पहले भी कई मामलों में वांटेड है। कुछ महीने प हले पुलिस ने घरिंडा के अंतर्गत आते गांव में नेष्टा में पुलिस पर फायरिंग की थी। इस दौरान भी पुलिस ने नाका लगा रखा था और जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की दी। इसमें एक राहगीर की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बीते माह ही पकड़ा था। अब पुलिस आरोपी बिक्रमजीत सिंह को भी पकड़ने में सफल रही है।
अमृतसर में पुलिस व नशा तस्कर के बीच एनकाउंटर:गेट हकीमां में नाके पर रोके जाने पर की फायरिंग; एक पिस्टल को किया रिकवर
14