अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 70 हजार रुपए की ड्रग मनी और एक टोयोटा हाईलैंडर कार बरामद की गई है। एसएसपी मनिंदर सिंह के अनुसार, सीआईए टीम को सूचना मिली थी। जिसके आधार पर तीन आरोपियों को रणीके मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान तरसेम सिंह, अमरप्रीत सिंह और राजबीर सिंह के रुप में हुई है। आरोपी तरसेम सिंह तरनतारन का रहने वाला है। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गैंगस्टर किशन और पाकिस्तानी तस्कर खान के संपर्क में थे। वे इन्हीं के निर्देश पर हथियारों की तस्करी करते थे। बरामद हथियारों में एक 9 एमएम और एक 30 बोर की पिस्तौल शामिल है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी 1. तरसेम सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी मोहल्ला जसवंत सिंह, कीकर पीर वाली गली नजदीक पार्किंग गुरुद्वारा साहिब तरनतारन। आरोपी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
2. अमरप्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह
3. राजबीर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी निक्का अड्डा अटारी नजदीक पुलिस स्टेशन घरिंडा तस्करों से पास से बरामद हथियार 1. 02 पिस्तौल (एक 9MM, एक 30 बोर पिस्तौल)
2. 02 जिंदा कारतूस (9MM)
3. 70 हजार ड्रग मनी
4. एक टोयोटा वाहन
अमृतसर में 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार:गैंगस्टर किशन और पाक तस्कर खान से कनेक्शन, 2 पिस्टल और ड्रग मनी बरामद
18