अमेरिका की ईरान पर एयरस्ट्राइक से फ्लाइट्स पर असर, हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 घंटे से खड़ा ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन

by Carbonmedia
()

Hyderabad British Airways Flight: हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर आज ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान रोक दिया गया. यह विमान हैदराबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन अचानक शमशाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही रोक दिया गया. इसके बाद दो घंटे तक विमान बिना उड़ान भरे वहीं खड़ा रहा. अधिकारियों ने बताया कि युद्ध की स्थिति के कारण अनुमति नहीं मिल पाई. यात्रियों को चिंता सता रही है क्योंकि विमान ने उड़ान नहीं भरी. इस बीच, विमान में सवार एक यात्री ने सेल्फी वीडियो बनाकर विवरण साझा किया.
एक यात्री की ओर से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटिश एयरवेज का लंदन जाने वाला विमान दो घंटे तक रनवे पर रुका रहा. स्टाफ ने बताया कि रूट क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विमान में यात्रियों की परेशानी के दृश्य भी सामने आए हैं.
अमेरिकी हमले से कई उड़ानें रद्द हो गई 
इस बीच, अमेरिका ने ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में दखल दे दिया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ऐलान किया था कि ईरान के परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई है. इसके चलते उस इलाके में कई उड़ानें रद्द हो गई हैं. अमेरिका के हमले के बाद से हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है, जिसका असर भारत समेत दुनिया के कई हवाई मार्गों पर पड़ रहा है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी पहले से चेक कर लें.
ईरान के एयरस्पेस बंद
ईरान-इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं. हालांकि, उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंधु के लिए अपने एयरस्पेस बीच में खोले थे, जिसके बाद भारत ने ईरान में फंसे कई भारतीयों को लाने के काम किया. इसके अलावा श्रीलंका और नेपाल ने भी भारत सरकार से उनके नागरिकों को लाने का अनुरोध किया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment