अहमदाबाद प्लेन क्रैश, डीजी AAIB और जांच टीम रवाना, एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू घटनास्थल पर पहुंचे

by Carbonmedia
()

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लंदन ले जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई. दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि उन्होंने सभी इमरजेंसी टीमों को एक्टिवेट कर दिया है. इसके साथ ही एएआईबी के डीजी, जांच निदेशक और गो टीम भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है. राममोहन नायडू अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके अहमदाबाद पहुचे हैं.
उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि वो एनडीए सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए विजयवाड़ा में थे, विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरंत अहमदाबाद पहुंचे. इस घटना को अत्यंत तत्परता से लेते हुए, मंत्री ने अपने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया और अब वे व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी करने के लिए रवाना हो गए हैं.
अधिकारियों के संपर्क में राममोहन नायडू
मंत्रालय ने आगे कहा, राममोहन नायडू डीजीसीए, एएआई, एनडीआरएफ और गुजरात राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि त्वरित, समन्वित प्रतिक्रिया और सहायता सुनिश्चित की जा सके. बचाव और चिकित्सा दल मौके पर हैं. यात्रियों की सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. स्थिति के विकसित होने पर मंत्रालय की ओर से आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ दुर्घटनाग्रस्त
नायडू ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और हतप्रभ हूं. हम उच्चतम अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.”
ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1 से 2 बजे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. मंत्री ने कहा कि अधिकारी दुर्घटनास्थल पर मेडिकल हेल्प और राहत पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और चिकित्सा सहायता और राहत सहायता को घटनास्थल पर पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.” 
ये भी पढ़ें: 1:10 पर बोर्डिंग, 1:17 पर टेकऑफ, कुछ मिनटों में एयर इंडिया विमान क्रैश, पढ़ें हादसे की टाइमलाइन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment