आगरा: B.Ed की परीक्षा में पकड़े गए नकलची छात्र, तरकीब जान आप भी चौंक जाएंगे

by Carbonmedia
()

Agra News: आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में B.Ed की परीक्षा में छात्र मोबाइल फोन लेकर पहुंचे थे. कॉलेज के गेट पर ही छात्र-छात्राओं की चेकिंग की जा रही थी, बावजूद इसके भी छात्र बड़ी चालाकी से मोबाइल फोन लेकर अंदर तक पहुंच गए. सीसीटीवी कैमरों में जब उनकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई दिए तो उनकी संघनता से चेकिंग की गई, जिनमें 4 छात्रों के पास मोबाइल फोन मिले हैं. परीक्षा देने पहुंचे छात्र अपने अंडरवियर में मोबाइल फोन को छुपा कर रखे हुए थे.


आगरा कॉलेज के गेट पर परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही थी, जहां यह छात्र सचल दस्ते की नजर में नहीं आए.  हालांकि चेकिंग के दौरान छात्रों से नकल के लिए लाई गई पर्चियां भी निकलवाई गई. गेट पर हो रही चेकिंग में छात्रों के पास से मोबाइल नहीं पकड़ आ पाया और छात्र मोबाइल फोन को अंदर तक ले गए , पर छात्र तीसरी नजर से न बच पाए. 


अंडर गारमेंट्स में छिपाकर ले गए थे मोबाइल
सीसीटीवी कैमरे में जब उनकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत हुई तो इनकी तलाशी ली गई जिसमें चार छात्रों पर मोबाइल फोन निकले हैं. यह छात्र अपने अंडर गारमेंट्स में मोबाइल फोन छुपा कर ले गए थे. जब नजारा सबके सामने आया तो सब हैरान रह गए. शासन स्तर से लगातार नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे किए जाते है और परीक्षाओं को नकलविहीन कराया जाए जिसको लेकर सख्त तैयारी भी की जाती है पर परीक्षार्थी नकल के अजीबो गरीब रास्ते निकाल लेते है.


चारों छात्रों को उड़न दस्ते ने पकड़ा
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आगरा कॉलेज में B.Ed द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं. मंगलवार को भी परीक्षा थी, परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. शिक्षा विभाग के द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के तमाम तरह के दावे किए गए हैं, बावजूद इसके परीक्षार्थी परीक्षाओं में नकल करने के प्रयास कर रहे हैं. छात्र नए-नए तरीके खोज रहे हैं, लेकिन फ्लाइंग स्क्वॉड ने परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ पकड़ लिया, जिसमें छात्र अपने अंडरवियर में मोबाइल फोन छुपा कर ले गए थे, चोरों छात्र फ्लाइंग स्क्वॉड के हत्थे चढ़ गए हैं.


ये भी पढ़ें : ’सिंदूर का कितना सम्मान किया…’, अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव पहलगाम हमले को लेकर जमकर बरसे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment